नमस्ते !

आपका मेरे ब्लॉग theindianconstitution.com पर स्वागत है ।

मेरा नाम ‘मेहुलकुमार’ है।

में पिछले पांच सालों से भारतीय संविधान और भारतीय कानून के क्षेत्र से जुड़ा हुआ हु।

मुझे इस विषय की किताबें पढना और भारतीय कानून के बारे मे लिखना पसंद है।

मैंने भारतीय संविधान, भारतीय दंड संहिता(IPC), दंड प्रक्रिया संहिता(CrPC), भारतीय संविधान के अनुच्छेद, भाग , संवेधानिक संशोधन, एवं भारतीय कानून आदि के बारे मे जानकारी देने के लिए यह ब्लॉग बनाया है।

उपर्युक्त सभी विषयो को सरल भाषा मे समझाने का प्रयन्त्न किया है। फिर भी समझनेमें परेशानी होती है तो comment करके बताइये।

सामान्य जनता सरलता से समझ सके इसके लिए कानूनी भाषा का कम प्रयोग किया गया है। और कुछ जगह उदाहरण लेकर समजाया गया है। इसी लिए TheIndianConstitution.com किसी भी प्रकार की कानूनी गारंटी नही देता है।

इस ब्लॉग पर प्रस्तुत सभी माहिती को सिर्फ जानकारी के तौर पर इस्तमाल करे और किसी कानूनी प्रक्रिया मे इस्तमाल करने से पहले कानूनी विशेषज्ञ से परामर्श कर ले।

उम्मीद है आपको संतोषपूर्ण जानकारी मिली होगी। आप चाहे तो इसे अपने दोस्तो के साथ share कर शकते है।

इस ब्लॉग का English version भी देंखे। The Indian Constitution